रविवार, 1 मई 2022

Corona virus update,कोरोना वायरस की चौथी लहर ,corona virus varient list ,कोरोना से सामना कैसे करे



Corona virus update,कोरोना वायरस की चौथी लहर ,corona virus varient list ,कोरोना से सामना कैसे करे

Corona virus update

 करोना वायरस ,हमें लगा कि हम इसे भूल चुके हैं और कोरोना  वायरस कोविड-19 से हम  हमेशा के लिए छुटकारा पा चुके हैं। लेकिन यह बार-बार नए रूप में हमारे सामने आ रहा है। अब  कोरोना वायरस ने एक नहीं कई देशों में कोहराम मचा रखा है। चाइना के बारे में आपने सुना ही होगा ,यह वो  देश है ,जहां समाचारों को सेंसर किया जाता है। इसके बावजूद यहां पर 25 शहर पूरी तरह से बंद है और कई दिनों से बंद है। लोग प्रोटेस्ट कर रहे हैं।  यहां पर मृत्युदर गलत बताई  जा रही है। 

कोरोना वायरस की चौथी लहर 

भारत में भी कोरोना वायरस की चौथी लहर की दस्तक आ गई है और जल्दी ही दिल्ली को बंद करने की नौबत आ गई है। इसके अलावा और कई शहरों में करोना वायरस मिल रहा है। 

कोरोना वायरस बार बार क्यों 

लोगो यह  बात समझ नहीं पा रहे  हैं कि  कोरोनावायरस दोबारा से क्यों फैला इसके लिए मंथन करने की आवश्यकता नहीं है।  असल में जय हमारी कमेटी हमारे बार यह भूल जाते हैं कि यह वायरस खत्म नहीं हुआ हमने वैक्सीन प्रोग्राम के बाद समझ लिया कि हम कोरोनावायरस के विरुद्ध एंटीबॉडी तैयार कर चुके हैं और अब हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा काफी हद तक सही भी है, भारत में कोरोना वायरस आने के बाद इसकी मृत्यु द्वारा बहुत कम है। लेकिन इसका फैलने का अनुपात अभी वही है ,यह भी सही है कि अब कोरोना वायरस पहले की तरह खतरनाक  नहीं है और हम लोग इसके खतरनाक स्वरूप  को भूल चुके हैं। 

corona virus varient list

corona virus varient list 

कोरोना  वैरीअंट

 1. अल्फा पहला केस इंग्लैंड 

2.बीटा  पहला केससाउथ अफ्रीका 

3. गामा पहला केस ब्राजील 

4. डेल्टा पहला केसइंडिया 

5. ओमनी क्रोम पहला केस साउथ अफ्रीका 

कोरोना से सामना कैसे करे corona,corona virus se bachav,prevention

जैसा मैंने पहले भी कहा था कि करोना वायरस से दो-चार होने के लिए हमारे पास आज भी कोई बहुत ज्यादा विकल्प नहीं है।  हालांकि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा करोना के विरुद्ध वैक्सीन  प्रोग्राम चलाया गया। इसके बावजूद भी हमें करोना वायरस का सामना करना पड़ रहा है और करोना वायरस हम पर भारी हो रहा है। दोबारा से लॉक डाउन की स्थितियां बन रही हैं। इसके लिए इस लड़ाई में हमें वही दो चार बातें याद रखने होंगी। 

कोरोना के विरुद्ध याद रखने योग्य 

1. सनिटिज़ेर  का प्रयोग करना या साबुन से हाथ धोना। 

2. दो गज दूरी बनाना। 

3. मास्क  का प्रयोग करना। 

4.  बिना वजह भीड़ भाड़ ना करना। 

5. वैक्सीन जरूर लगवाना। 

6. यदि खांसी जुखाम बुखार जैसी संभावना है तो डॉक्टर संपर्क करें। 

अंत 

ऐसा करने से हम करोना की लड़ाई मैं अपना पक्ष मजबूत कर लेंगे। अभी करोना के और भी वेरिएंट आने  बाकी हैं। इसके अलावा कई देश करोना से भी खतरनाक वायरस click hereबना रहे हैं और हमें ऐसी  लड़ाइयां और भी लड़नी  हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thanks for interest.