गुरुवार, 25 जुलाई 2019

Semen test kya hai.सीमेन टेस्ट क्या है।

Semen test kya hai   सीमेन टेस्ट क्या है। 

 जब भी हम शारीरिक संबंध बनाते हैं तो उसके अंत में आदमी के सेक्सुअल ऑर्गन मै से एक सफेद रंग का चिपचिपा पदार्थ निकलता है। जिसे  सीमन कहते हैं ।इस पदार्थ में बहुत सारे मिनरल्स होते हैं ।लेकिन जिस चीज के लिए इसे जाना जाता है, वह बच्चे पैदा करने के छोटे-छोटे किटाणु होते हैं । जिसे semen हैं ।इसके लिए हम जो टेस्ट करते हैं। उसको सीमेंन टेस्ट करते हैं ।

 सीमेन टेस्ट में हम किटाणु के अलावा और कई चीजें टेस्ट करते हैं। जो इस प्रकार हैं।

Semen test kya hai


 नंबर 1 Gross टेस्ट


    इस टेस्ट में हम सीमन की मात्रा नापते हैं ।इसके अलावा सीमन का रंग और उसका ph (7.7) test करते हैं। साथ ही इसके रंग से हमें semen के बारे में और कई जानकारी भी मिलती हैं। जिससे पता चलता है ,सीमन नॉर्मल है या इसमें कोई दोष है।

 नंबर 2

सूक्ष्म प्रयोग इस टेस्ट में सोडियम बाइकार्बोनेट फॉर्मालिन नेचुरल और डिस्टिल्ड वॉटर मिलाकर सीमन का घोल बनाकर माइक्रोस्कोप या सूक्ष्म दर्शी मे देखते हैं ।

नंबर ३. 


इस टेस्ट में हम स्पर्म की गिनती करते हैं। यदि स्पर्म 60 से 150 मिलियन /मिली. है। यह गिनती सामान्य है ,लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि जिस व्यक्ति के स्पर्म काउंट या गिनती नॉर्मल है। तो वह पिता बन सकता है। इसके लिए हमें किटाणु की मोटिलिटी या स्पर्म के चलने की ताकत देखते हैं। यदि हमारे  स्पर्म ज्यादा डैड  हैं तो भी हमें समस्या हो सकती है।

 नंबर 4

 ग्लूकोस टेस्ट, इस टेस्ट में हम सीमन में glucose या शुगर की मात्रा की जांच करते हैं।

 इसके अलावा हम कुछ टेस्ट उनसे भी करते हैं। जैसे हिमोग्लोबिन की जांच या टेक्स्ट्रॉंन हार्मोन का टेस्ट, इसकी जानकारी मैं अगली पोस्ट में दूंगा।


सीमेन जीवन का आधार है। 














 धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thanks for interest.