मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020

corona covid 19 now covid 20 bhi...

covid 19 corona covid 19 now covid 20 bhi...


news

दोस्तों आज भी में करोना covid 19टॉपिक पर ही बात कर रहा हूं।  मैंने आपको पहले ही बताया था आपने  मेरे ब्लॉग में यह न्यूज़ पढ़ी  होगी कि यह कोरोना वायरस म्युटेंट  हो रहा है यानी, अपने आप को बदल रहा है। कोरोना वायरस covid 19एक इंटेलिजेंट मशीन की तरह काम करता है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तरह अपने आसपास के वातावरण को पढता है। उसके बाद अपने आप को उस वातावरण के हिसाब से ढाल लेता है। 

Thailand incident

अभी तक कोरोना वायरसcovid 19 जो भी सेंटम बताए गए थे। उनमें अभी कुछ और भी बदलाव आ रहे हैं। हमें थाईलैंड में कोरोना वायरस एक व्यक्ति को दोबारा पीड़ित होते हुए पाया था और उसको अपवाद क्या कहे , मेडिकल साइंस और वैज्ञानिकों ने उसकी महत्ता को नकार दिया। लेकिन अब रोज रोज करोना के वायरस में  बदलाव आ रहे हैं। अब हो रहा है केवल हमारे खून में मिलता है अब और जगह भी पाया जा सकता है। 

china incident

नाम बताए बिना एक स्त्री को कोरोना वायरस दोबारा मिला। लेकिन हैरानी की बात थी कि वह उसकी आंखों में मिला और उसके साथ दो बार हुआ।  जबकि उसका करोना covid 19इन्फेक्शन होकर  ठीक हो गया था। यानी पहले वह करोना इन्फेक्शन हुआ था।  लेकिन कुछ दिन बाद वह ठीक हो गई उसके बाद उसकी आंखों में इंफेक्शन के चलते ही दोबारा दिखाया गया और कोरोना की पुष्टि की गयी। 

infection type

 इसका मतलब यह है कि करोना वायरस covid 19 अपने आप को बदल रहा है। उस महिला ऐसा एक बार नहीं दूसरी बार भी हुआ  ,दोबारा फिर उसको वही तकलीफ हुई। अभी हम भी महसूस करते हैं कि करोना केवल हमारे खून पर हमला  करेंगे बल्कि मानसिक स्तर पर भी इंफेक्शन पैदा करता है. हमें शॉक में  पहुंचा देता है यह केवल मानसिक नहीं फिजिकल ब्रेन पर भी इफ़ेक्ट करता  है यानी उसका असर दिमाग पर भी हो रहा है. जल्दी कोरोना वायरस covid 19  अपने आप को बदल सकता है और जानवरों से सीधे इंसान संकर्मित  हो सकता है। अभी जो भी करोना वायरस जानवर और पक्षियों में है वह इतना शक्तिशाली नहीं है इंसान को इनफेक्ट कर सके। हमें कोरोना वायरस इनफेक्टेड चमगादड़ ,मछलियां और कुछ ठंडे खून के जानवर जरुर मिले है।  लेकिन उनसे हमें यानि मानव जाति को कोई खतरा नहीं था। 

second peak

इसको देखने के बाद डॉक्टर वैज्ञानिक परेशान है कि आगे क्या होगा क्या कोरोना और शक्तिशाली होगा। हमने फ्रांस और स्पेन में  कोरोना की  दूसरी पिक देखिए अभी वहां पर और ऐसा हो रहा है।  भारत में भी कोरोना की दूसरी पीक का अंदाजा लगाया जा रहा है। हमने जाना एक करोना की शुरुआत एक वायरस covid 19से हुई, जो बरसों से हमारे साथ था। लेकिन आज  जो करोना है वह वायरस  बिल्कुल बदल गया है. प्रोटीन सरचना  बदलने के बाद हमें यह वायरस अजनबी लग रहा है। इसलिए हमारे सामने नए सवाल आ रहे हैं। पहले कहा गया था कि करोना होने के बाद दोबारा करोना  का इन्फेक्शन नहीं होता। क्योंकि व्यक्ति को कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी बनाने   में सहायता मिल जाती है। लेकिन पूरे विश्व में हमें करोना covid 19 के दोबारा इनफैक्ट होने के मामले मिल रहे हैं। इसका मतलब इस वायरस ने अपने आप को म्युटेंट कर लिया है।  वैक्सीन का काम तेजी से चल रहा है।  लेकिन करोना पर यह काम करेंगी  या नहीं,यह  पता नहीं। 

last

हमने अभी जो कोरोना वायरस  देखा उसको नाम covid 19 दिया लेकिन क्या covid 20 



भी तैयार है। इन सवालों का जवाब हमारे वैज्ञानिक ढूंढ रहे हैं। अभी तक तो सोशल डिस्टेंसिंग हमारे लिए वैक्सीन है। इसी सवाल के साथ मै यह  ब्लॉक खत्म करता हूं। आपको कुछ जानकारी के साथ दोबारा मिलेंगे। 

धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thanks for interest.