unlock corona India
अनलॉक से पहले यह नियम माने......वर्ना.... 
दोस्तों unlock corona India,
जिस घड़ी का आपको इंतजार था , हमें जिस घड़ी का इंतजार था। वह घड़ी आ गई है। अनलॉक की अंतिम प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब होटल ,रेस्टोरेंट ,शादी -समारोह और स्कूल -कॉलेज खोल दिए गए हैं। अब आप बाहर की दुनिया का पूरा आनंद उठा सकते हैं। करीबन 7 महीने बाद आप स्कूल कॉलेज और अपने मित्रों से मिल सकते हैं।
unlock corona India
आशंका
लेकिन आपको शायद पता नहीं हमारे डॉक्टर हमारे माता पिता और पढ़े लिखे लोग, अभी एक आशंका से गुजर रहे हैं. वह असमज की स्थिति में है कि बाहर जाएं और अपनों को जाने दे या नहीं। दोस्तों जीवन हर कठिन घड़ी में निरंतर चलता रहता है। हम उसके रफ़्तार रोक देते हैं। तो सब कुछ अस्त-व्यस्त हो जाता है। हमने लॉकडाउन में देख लिया और आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हमें लोगों से फायदा या नुकसान हुआ। हमने करोना संक्रमण को बहुत ही क्रिटिकल कर दिया।
unlock corona India
लेकिन अब ऐसा नहीं है हमारे पास ढेरों डाटा है करोना फैलना उसको रोकने के तरीकों के बारे में ,हमें बाहर जाना तो होगा पर कुछ कड़े नियमों के साथ हमें वह नियम पता है। क्योंकि हमने 7 महीने तक उन नियमों का पाठ पढ़ा है। लेकिन हम क्या कर सकते हैं और ज्यादा क्या कर सकते हैं। इस पर भी चिंतन करने की आवश्यकता है।
unlock corona India
एक्यूप्रेशर
दोस्तों हम इसके लिए इयुमिटी बढ़ा सकते हैं और ऐसा करने से हमें बीमारियां लगनी बहुत कम होंगी , कुछ प्रिकॉशंसन के साथ हम बाहर जा सकते हैं। अपने मित्रों से मिल सकते हैं। आप एकोप्रेशर प्वाइंट दबाकर अपने आप को सुरक्षित कर सकते हैं। पॉइंट आपके सामने गले के नीचे ,घुटने पर पैरों के नीचे सभी पॉइंट जो चित्र में दे गए हैं। इन पॉइंट्स को दबाकर आप अपनी इम्युनिटी बूस्ट कर सकते हैं।
unlock corona India
इसके अलावा मैंने एक ब्लॉक में आपको बिजली का पानी बनाने का तरीका बताया था यह पानी भी इनपुट करता है आप मैग्नेटिक वाटर चुम्बकीय पानी और बिजली का पानी प्रयोग कर सकते हैं। आप मेरे ब्लॉक को पढ सकते है।
हमारे कुछ हर्बल उपाय भी हैं। जैसे तुलसी, गिलोय और अश्वगंधा इनको आप कहीं भी आसानी से बहुत कम दाम में खरीद सकते हैं और कई जगह यह आपको मुफ्त मिल जाते हैं। इन को पानी में उबालकर बचे हुए पानी की चाय बना कर आप घर पर हर्बल टी तैयार कर सकते हैं और उसको पी सकते हैं.
unlock corona India
सावधानी
लोगों से दूरी बनाकर बातें करना आवश्यक है। क्योंकि बातें करते वक्त हमारे मुंह से हजारों ड्रॉपलेट्स निकलते हैं ड्रॉपलेट्स हमारे की छोटी-छोटी बून्द हैं, जिनमें हजारों लाखों वायरस और बैक्टीरिया होते हैं और यह 2 से 3 मीटर तक जा सकते हैं यह किसी सरफेस पर कई घंटों तक जिंदा रह सकते हैं। कई बार यह फलों पर और खाने की वस्तुओं पर भी चिपक जाते हैं. यदि हम बिना धोऐ इन चीजों का इस्तेमाल करते हैं और उस वक्त वायरस एक्टिव हो तो हम बीमारी से बचा नहीं सकते। इसके लिए हमें फलो को अच्छी तरह धोना चाहिए। पानी में नमक डालकर हम फलों को वह खाने की कोई वस्तु है: जैसे दाल चावल इत्यादि रख सकते हैं। नमक सोडियम क्लोराइड होता है और यह बैक्टीरिया और वायरस को डी एक्टिव कर देता है. यानी वो अपने आप को बढा नहीं सकते। इस तरह हम फलो और खाने की वस्तुओं को सुरक्षित बना सकते हैं। खाने की वस्तुएं वहीं से ले ,जहां पर सफाई हो और वस्तुओं देने वाला मास्क और दस्तानों का प्रयोग करता हो। इस तरह आप कई महीनों बाद अनलॉक प्रक्रिया का लुफ्त उठा सकते हैं।
आपको शुभकामनाओं के साथ ही एक नई दुनिया मुबारक हो।
धन्यवाद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks for interest.