शुक्रवार, 13 मार्च 2020

Laboratory kase suru kare

Laboratory kase suru kare






Laboratory  is  a place equipped for experimental study in a science or for testing and analysis broadly  a place providing opportunity for diagnose illness and reason of illness...


पैथोलॉजी लैब क्या होती है। पैथोलॉजी लैब यहां पर हम अपने खून पेशाब और अन्य चीजों की जांच करा सकते हैं और हमारे अंदर हो रही असामान्य चीजों का पता लगा सकते हैं।


 laboratory Ek Aisi Jagah hai 


जहा विभिन्न प्रकार के काम करते हैं ।जैसे सैंपल लेना, उसको प्रोसेस करना ,रिपोर्ट तैयार करना और सैंपल को नष्ट करना ।ताकी यह किसी को भी बीमार ना कर सके ।हमारे पास अनेक तरीके रोगी आते हैं इनसे हमें डील करनी पड़ती है। लेकिन हमें अपने आप को होने वाले इन्फेक्शन से बचाना भी होता है ।कई बीमारियां बहुत जलदी सामने वाले को लगकर बीमार कर देती है ।यह खतरनाक स्थिति होती है ।जिससे लैब में काम करने वाले लोगों को बचना बहुत जरूरी होता है ।उसके अलावा उनका सैंपल भी एक इंफेक्शन का कैरियर होता है ।जो हमें भी मार कर सकता है। उससे दूरी बना कर टेस्ट करना पड़ता है ।इसके अलावा लैब में कई तरह की मशीनें होती है इन पर काम करना होता है और मानव गलती से बचना होता है ।लैबोरेटरी इसी बीमारी के निदान के पहला चरण होता है और गलत रिपोर्टिंग किसी की जान भी ले सकती है। इसलिए लैब में केवल प्रोफेशनल और क्वालीफाई लोग ही होना चाहिए ।

lab kaun ho sakta hai .


लैबोरेटरी वह हो चला सकता है किसके पास पैथोलॉजी की डिग्री हो और वह अच्छी तरह काम जानता हो ।इसके अलावा पैरामेडिक्स उसकी मदद कर सकते हैं इसके लिए पढाई डिप्लोमा इन लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी चाहिए होता है ।लैब  चलाने के लिए हम एक जगह चाहिए जहाँ हम विभिन्न ऑपरेशन कर सकें ।जैसे सैंपल कलेक्शन ,लेबोरेटरी में लिए गए सैंपल की जांच ,जांच के दौरान विभाग और रिपोर्टिंग के लिए काउंटर ।इसके अलावा प्रयोग के सैंपल को नष्ट करने की जगह, लैब मे अनिवार्य है। 
                                     
 लैब में काम करने का तरीका। 

इसके अलावा हमारे पास 24 घंटे बैकअप होना चाहिए ।इमरजेंसी सर्विसेज के लिए पर्याप्त स्टाफ होना चाहिए ।ताकि हम दिन रात मरीजों की सेवा कर सके ।इसके अलावा एक सेवा भाव का जज्बा भी आवश्यक है। मेडिकल का काम केवल पैसे कमाना नहीं बल्कि रोगियों की सेवा करना भी है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thanks for interest.