मंगलवार, 10 मार्च 2020

Corona virus and lab test

Corona virus and lab test

दोस्तों 

भारत में कोरोना वायरस आ चुका है ।आज हमारे पूरे देश में ऐसे असमंजस की स्थिति है। ऐसे में हमें क्रोना के बारे में पूरा ज्ञान होना चाहिए।

 दोस्तों सबसे पहले किसी भी बीमारी का इलाज करने के लिए या बचने के लिए हमें उसके पैथोलॉजी टेस्ट या लैब के टेस्ट के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए ।यदि हम किसी बीमारी को डायगनास कर सकते हैं। तो ही अगला कदम उसके इलाज की तरफ बढ़ सकता है ।करोना  virus के लैब टेस्ट के बारे में हमें कोई भी बेसिक जानकारी नहीं है ।क्या इसके टेस्ट उपलब्ध है यदि हां तो हम लैब टेस्ट किस प्रकार के पास होते हैं ।


Corona virus and lab test


दोस्तों corona वायरस के बारे में मैंने अपने दूसरे ब्लॉक में काफी कुछ लिखा है ।इसके बचाव और इलाज के  विषय मे जानकारी मैंने आपको अपने दूसरे my second blogदी है ।इस ब्लॉग में मैं आपको इसके टेस्ट के बारे में कुछ जानकारी दे रहा हूं ।

coronavirus ke test  


corona virus basic test TLC हो सकता है ।TLC test के बारे में यानी टोटल लिको साइट काउंट के बारे में मैंने इस ब्लॉग में काफी कुछ लिखा है ।यह टेस्ट वाइट ब्लड सेल गिनती कि काम करने के लिए किया जाता है ।यदि हमारे शरीर में इसकी संख्या काफी ज्यादा बढ़ती है। तो हमको  हमारे शरीर में इंफेक्शन की गंभीरता अंदाजा लगाया जा सकता है ।यदि TLC 10000 cmm के आसपास है ।तो बीमारी बहुत ज्यादा घातक नहीं है। यदि यह 25 -30000 के आसपास है ।तो हमें समझ लेना चाहिए कि मामला काफी गंभीर है ।लेकिन यह केवल एक अंदाज भर है ।यह क्रोनाका रोग स्ट्रिक्टेस्ट नहीं है ।

क्या करे


 * इसके लिए हमें वायरस कल्चर का सहारा लेना पड़ता है .इसमें कॉटन बनड की सहायता से नाक, गले या कई बार रेक्टम से भी swab लिया जाता है। इसको  वायरल कल्चर के लिए प्रयोग किया जाता है ।इसकी रिपोर्ट हमें काफी हद तक वायरस की जानकारी देती है ।

लैब में इस कल्चर को मीडिया में डालकर कई टेस्ट किए जाते हैं। 12 -13 धनटो मे रिपोर्ट आती है। लेकिन यह सभी लैब में उपलब्ध नहीं है ।लेकिन आजकल हर जगह बड़ी लैब के collection सेंटर खुले हुए हैं ।यहां आप सैंपल दे सकते हैं और वह एक विशेष वातावरण में सैंपल भेज देते हैं और आपको एक बढ़िया लैब कीअच्छी रिपोर्ट प्राप्त हो जाती है ।इसके अलावा इसका एंटीबॉडी एंटीजन टेस्ट में उपलब्ध है ।लेकिन अभी तक वह भारत में नहीं है इस टेस्ट को करवाने में और रिपोर्ट प्राप्त करने में कई दिन का समय लगता है ।इस वजह से रोगी के लिए इसका कोई खास महत्व नहीं रह जाता।

 दोस्तों आप क्रोनाका इलाज करवा सकते हैं। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है ।लेकिन बचाव से अच्छा उपाय नहीं है।

 कृपा करके मेरा दूसरा ब्लॉक देखें और बचाव के तरीके भी देखें आप सुरक्षित रहें।

 धन्यवाद

click here for more information my blog:

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thanks for interest.